Virat Kohli on International Women's Day, took to his social media handle and shared a picture, featuring his wife actor Anushka Sharma and newborn baby girl Vamika. In the candid picture, Anushka can be seen sharing a smile with Vamika while the latter can be seen placing her hand on the former's cheeks.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया के सबसे पॉपुलर और क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जताने में कभी पीछे नहीं हटते हैं. आज दुनिया भर में महिला दिवस मनाया जा रहा है और ऐसे में विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखी है. कोहली ने महिला दिवस के मौके पर अनुष्का शर्मा और वामिका की एक फोटो शेयर की है।
#ViratKohli #AnushkaSharma #Women'sDay